बोकारो : जिला के बेरमो कोयलांचल स्थित सीसीएल के कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में कार्यरत 53 वर्षीय रतिराम मांझी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना के टीसी कॉलोनी क्वार्टर नंबर 78 की है. जानकारी के अनुसार वह गोविंदपुर परियोजना में मजदूर के पद पर कार्यरत था. पड़ोसी चैता मांझी ने बताया कि रतिराम मांझी सोमवार से ही घर से बाहर नहीं निकला था और उसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं मिल रही थी. घर के अंदर बंद खिड़की से झांकने पर दिखाई दिया कि घर के पहले कमरे में ही फंदे से झूल रहा था. जिसकी जानकारी तत्काल बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को दी गई. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई. जांच के क्रम में अवर निरीक्षक दीपक पासवान और मनोज कुमार सिंह ने दरवाजा किसी तरह खुलवाकर शव को नीचे उतरवाया. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक अपने आवास में अकेला ही रहता था. वह रामगढ़ जिला के केदला स्थित घाटो का रहने वाला था. घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि दीपक रजक, वार्ड सदस्य तालेसरी देवी, आजाद समाज पार्टी के मंजूर आलम, चंद्रिका रजक शाहिद काफी संख्या में लोग जमा हो गए. अवर निरीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दिया गया है. उनके पहुंचने पर शव को सौंप दिया जाएगा.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.