रांची। खलारी थाना क्षेत्र में सीसीएल कर्मी अमन की संदिग्ध हालत में शव मिला है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने शव को देखते हुए हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने के बाद खलारी इंस्पेक्टर फरीद आलम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है। इधर, पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के साला को हिरासत में लिया है।
पत्नी ने सुनायी आत्महत्या की कहानी
इंस्पेक्टर फरीद आलम से पुलिस ने पूछताछ की, तो आत्महत्या की कहानी सुनायी है। मृतक की पत्नी का कहना है कि वह कुछ दिन से अकेले सोते थे। मृतक अमन के साथ क्वार्टर में पत्नी, साला और एक बच्ची मौजूद थी। उसका घर खलारी थाना क्षेत्र के डकरा बी टाइप में है।