बोकारो : बेरमो कोयलांचल के सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीपी में गुरुवार को अवैध कोयला धंधेबाजो के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सुरक्षा गस्ती दल ने 15 टन अवैध कोयला बरामद किया. बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के रामाकृष्णा के आदेश पर क्षेत्रीय गस्ती दल, एकेकेओसीपी गस्ती दल और कोनार रेलवे साइडिंग होम गार्ड ने संयुक्त रूप से कोनार रेलवे साइडिंग के पास छापेमारी कर कोयला जब्त किया है. इस दौरान कोयला चोर भागने मे सफल रहे. बरामद कोयला को कोनार रेलवे साइडिंग कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया है. छापामारी दल में महाप्रबंधक कार्यालय के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी दिनेश्वर मांझी, एएसआई मनोज तिवारी, एएसएसआई जटलू महतो, राजेन्द्र विश्वकर्मा, सुरक्षा गार्ड राम विलास मांझी, वरीय सुरक्षा गार्ड नंदलाल महतो समेत कई लोग शामिल थे.
Follow on Facebook
Follow on X (Twitter)
Follow on Instagram
Follow on YouTube
Follow on WhatsApp
Follow on Telegram
Previous Articleसीएम से मिले मीर और राजेश ठाकुर