बोकारो : सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के जारंगडीह कांटा घर और जारंगडीह खुली खदान में कोलियरी खान प्रबंधक बालगोविंद नायक ने छापेमारी अभियान चलाया. मौके से कोयला स्टॉक से कोयला चोरो को खदेड़ा गया और एक मोटरसाइकिल वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया. बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से लगातार स्थानीय थाना व सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा छापेमारी किया जा रहा है. इसके बावजूद कोयला की चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

छापेमारी अभियान की आंकड़े की बात करें तो 23 सितम्बर को जारंगडीह कांटा घर तथा जारंगडीह खुली खदान में खान प्रबंधक के नेतृत्व में किया गया था, जिसमें लगभग 35 टन कोयला बरामद किया गया. वहीं 9 अक्टूबर को सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक के निर्देश पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में जारंगडीह कांटा घर में छापेमारी किया गया था, इस अभियान में बोकारो थर्मल पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया था. जिसमें 20 टन कोयला बरामद किया गया था तथा लगभग 10 साईकिल को क्षतिग्रस्त किया गया था. 10अक्टूबर को सुरक्षा विभाग के टीम ने छापामारी किया गया जिसमें 2 टन कोयला जब्त किया गया था और 5 साईकिल क्षतिग्रस्त किया गया था. 12 अक्टूबर को किये गये छापेमारी में 5 टन कोयला जब्त किया गया था.

इसे भी पढ़ें: गगनयान की पहली टेस्टिंग उड़ान टली, इसरो चीफ ने बताई वजह

Share.
Exit mobile version