रामगढ़: रामगढ़ के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सिरका परियोजना व्यू पॉइंट सड़क पर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे मृत कामगार अजय बेदिया के शव को रखकर परिजनों व कामगारों ने नौकरी और मुआवजा देने को लेकर प्रदर्शन किया. इसे लेकर मृतक अजय बेदिया के सहकर्मी गोपाल बेदिया ने बताया कि सिरका पंप हाउस कोलयरी में हम लोगों की ड्यूटी लगी थी. बीटी मध्य रात्रि अजय बेदिया की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई. परिजनों ने उसे सीसीएल के नई सराय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मृत्यु शनिवार सुबह हो गई. रामगढ़ में पोस्टमार्टम के बाद शव को सिरका कोलयरी में लाया गया.
वही लक्ष्मी चरण महतो ने बताया कि मृतक कामगार अजय बेदिया की मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों को उचित मुआवजा और पुत्र निशांत कुमार को तत्काल नौकरी मिलनी चाहिए. वहीं मृतक के गांव कहुवाबेड़ा सिरका से आए लोगों ने मुआवजा और जरूरी मांगों को लेकर सिरका सड़क को समाचार भेजने तक जाम कर रखा था. सूचना मिलने के बाद कोलयरी सिरका के मैनेजर रमेश कुमार उक्त स्थल पर पहुंचे. पूछे जाने पर इस संबंध में विभागीय कार्रवाई का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया. प्रबंधन द्वारा नौकरी, मुआवजा में सहमति नहीं जताने पर बीते चार घंटो से संयुक्त ट्रेड यूनियन, कामगारों, ग्रामीणों, परिजनो ने परियोजना सिरका आंफिस गेट पर प्रदर्शन जारी रखा था.
वहीं मृतक की नौकरी मुआवजा के लिए संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि सुशील कुमार सिन्हा, मुस्तफा खान, जगनारायण बेदिया, सतेन्द्र कुमार महतो, राजा पाल, नागेश्वर महतो, जगदीश चंद्र बेदिया, कमरुद्दीन खान, लक्ष्मी चरण महतो, राजेश बेदिया, नागेश्वर महतो, अर्जुन बेदिया, सुखदेव महतो, भूटू मांझी, छोटू बेदिया, मुखलाल बेदिया, विश्वनाथ मांझी लगे हुए थे. जबकि पीओ सिरका श्रीकांत शर्मा, एसओपी मो. एमएफ हक, मैनैजर रमेश कुमार एसएन तिवारी, पर्सनल के लक्ष्मी प्रिया , सुरक्षा प्रभारी राजू राम आदि मंथन कर वरीय प्रबंधन का आदेश का इंतजार कर रहे थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.