बोकारो: जिला के बेरमो कोयलांचल स्थित सीसीएल मुख्यालय के डीटी (पीएंडपी) बी साईंराम ने रविवार को सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) एवं एसडीओसीएम (कल्याणी) प्रोजेक्ट माइंस का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उत्पादन में तेजी लाने की बात कही. इस दौरान उनके साथ ढ़ोरी जीएम एमके अग्रवाल, अमलो पीओ केआर सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

पहले डीटी अमलो परियोजना के डिपार्टमेंटल एवं आउटसोर्सिंग माइंस सहित महादेव नाल स्थित गोल पहाड़ी मंदिर, ढोरी पांच नंबर रेलवे साइडिंग व क्रेशर का निरीक्षण कर जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रेशर मशीन को देख अधिकारियों को फटकार लगाया. इसके बाद उन्होंने अमलो माइंस के व्यू प्वाइंट से माइंस का अवलोकन किया. साथ ही मैप देखकर जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने व्यू प्वाइंट परिसर में फलदार वृक्ष का पौधा रोपण किया.

मौके पर एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, सेफ्टी ऑफिसर गोपाल सिंह मीणा, क्षेत्रिय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उईके, एसओसी उज्जवल कुमार सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओएक्स यूके पासवान, एरिया सेल ऑफिसर बैजनाथ कुमार, पर्यावरण अधिकारी कुमार गौरव आदि अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: नक्सली मनोज राम चढ़ा पुलिस के हत्थे, साथ में हथियार भी बरामद    

Share.
Exit mobile version