रामगढ़ : रामगढ़ के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के लिए कार्तिक पूर्णिमा का दिन सोमवार बड़ा ही शुभ अवसर लेकर आया. यहां कोलयरी सिरका परियोजना को साढ़े चार वर्ष, 27 दिन पर झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड रांची से सीटीओ प्रमाण पत्र मिल गया. इससे साढ़े चार साल से बंद पड़े कोयला उत्पादन का रास्ता साफ हो गया. खबर से कोलयरी सिरका में कार्यरत कामगारों, अधिकारियों, यूनियन प्रतिनिधियों आमजनों में हर्ष व्याप्त हो गया हैं.

सभी ने प्रबंधन अरगड्डा क्षेत्र जीएम सुधांशु कुमार पांडेय, सिरका पीओ श्रीकांत शर्मा, मैनेजर राकेश कुमार आदि अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन पर शुभकामनाएं दिया है. बताया जाता है कि परियोजना सिरका को सीटीओ क्षेत्र 110.94 हैकटेयर में 222.82 करोड़ पर हैकटेयर इसी, आरओएम कोयला 1 एमटीपीए पर इसी करना हैं. सीटीओ की मान्यता 30/09/ 2024 तक हैं. जो अभी नवबंर 23 से 10 माह सितंबर 24 के लिए हैं. बतलादे की करीब 30 अप्रैल 2019 में सिरका कोलयरी सीटीओ समाप्त हो चुंकी थी. जिसके कारण कोयला खनन उत्पादन बंद था.

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ दिया टॉवेल, महिला की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में एडमिट

 

Share.
Exit mobile version