बोकारो: जिला के बेरमो में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी द्वारा कोयला कर्मचारियों के सीएमपीएफ में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग व ठेका कामगारों की मांगों को लेकर सीसीएल सीकेएस ढोरी द्वारा ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो, ढोरी खाश परियोजना में पीट मीटिंग किया गया. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा की आज पुरे देश में भारतीय मजदूर संघ द्वारा कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीएफ में हुए घोटाला की सीबीआई जांच तथा ठेका कामगारों के मांगों को लेकर सीसीएल सीकेएस के द्वारा पीट मीटिंग किया जा रहा है. भारतीय मजदूर संघ इससे पहले भी 24 मार्च 2022 से ही सीएमपीएफ में हुए घोटाले को लेकर लड़ाई लड़ते आ रही है.
पैसे के वापसी की लड़ाई लड़ रही है भारतीय मजदूर संघ
हाल ही में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के शीर्ष नेतृत्व और कोल उद्योग प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी ने अपने तय कार्यक्रम के तहत भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले लड़ाई लड़ने की ठानी है. संगठन ने हाल में ही भारतवर्ष के सांसदों को सीएमपीएफ घोटाले में सीबीआई जांच को लेकर ज्ञापन सौंपने का कार्य संगठन की ओर से किया गया है. उसी निमित्त ढोरी क्षेत्र की ओर से भी गिरिडीह के लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को 26 दिसंबर 2023 को मांग पत्र सौंपने का कार्य संगठन द्वारा किया गया था. उन्होंने कहा कि कोयला कर्मियों के मेहनत की कमाई का 1.5 लाख करोड रुपये का भविष्य निधि और पेंशन फंड धनबाद स्थित सीएमपीएफ द्वारा घोटाला किया गया है. साथ ही दीवान हाउसिंग लिमिटेड कंपनी में 7.27 करोड़ बिना सोचे समझे इन्वेस्टमेंट किया गया. उसी पैसे की वापसी की लड़ाई भारतीय मजदूर संघ लड़ रही है. हमारे संगठन की मांग है कि जल्द ही उस पैसे की वसूली कर सीएमपीएफ में जमा कराया जाए और दोषियों को दंडित किया जाए. हमारा संगठन ऐसा मानता है कि सीएमपीएफ भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है.
ये भी पढ़ें: एरोबिक बायो टॉयलेट से नहीं होगा पॉल्यूशन, 3 करोड़ की लागत से कराया गया निर्माण