रामगढ़ : रामगढ़ के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के दौरे पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सीसीएल प्रभारी सीएमडी बी.वीरा रेड्डी पहुंचे. उन्होंने यहां के गिद्दी ए, गिद्दी सी, रेलीगढ़ा, सिरका खुली खदानों का कोयला उत्पादन, ओबी डिस्पैच और अब तक कोयला उत्पादन लक्ष्य के बारे में अरगड्डा जीएम, पीओ, मैनेजर, एचओडी, सेफ्टी अधिकारियों से मैप देखते हुए जानकारी ली.  मीडिया से बातचीत में सीसीएल प्रभारी सीएमडी बी. वीरा रेड्डी ने कहा कि अरगड्डा क्षेत्र का दौरा रूटिंग है, यहां डिपार्टमेंटल तरीके से कोयला उत्पादन हो रहा है, जो बड़ी उपलब्धि है. कोई आउटसोर्सिंग नहीं है, करीब पांच सालो से सिरका बंद साइडिंग आगामी दिनों में आरंभ होगा.

उन्होंने कहा कि अरगड्डा काजू बागान से 4 मिलियन टन कोयला उत्पादन अप्रूव करना है, जिसके लिए कोल इंडिया बोर्ड से अनुमति के बाद एक माह में यहां प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. सिरका फायर जोन अंडरग्राउंड खदान से ओपन कास्ट बनने के बाद आग सामने आता है. इस प्रकार की कई खदाने कोल इंडिया में है, जिससे कोयला उत्पादन के लिए सेफ्टी का ख्याल भी रखा जाता है. उन्होंने सिरका रोड के संबंध में कहा कि रोड सेल एज फोर कंपनी रुल होगा, यह माइंस का कार्य नहीं है. सेल में आपसी खींचतान है. उन्होंने कहा कि अरगड्डा क्षेत्र में आगामी वर्ष 2024-25 को तीन मिलियन कोयला उत्पादन लक्ष्य यदि पूरा होता है, तो सिरका कोलयरी भी फायदे में आ जाएगी. इस वर्ष 2023-24 में अरगड्डा क्षेत्र से 1.79 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लिए प्लानिंग के साथ कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि खुली खदान सिरका निरीक्षण के बाद सीएमडी का दल अरगड्डा एक नंबर रेस्ट हाउस बंगले के समीप पहुंचा, यहां सिविल कंस्ट्रक्शन को लेकर भी चर्चा हुई. आगामी दिनों में कुछ कंस्ट्रक्शन का कार्य भी विभागीय स्वीकृति के बाद होने की संभावना है. इसके बाद अरगड्डा जीएम ऑफिस में सभी विभाग के एचओडी के साथ सीएमडी की बैठक हुई. जिसमें कंपनी कोयला उत्पादन, सेफ्टी और जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही कोयला उत्पादन के लिए अपनी-अपनी बातें एचओडी ने रखा.

निरीक्षण दल में सीसीएल सीएमडी वीरा रेड्डी, जीएम अरगड्डा एसके झा, सिरका पीओ श्रीकांत शर्मा, सिरका मैनेजर रमेश कुमार, सेफ्टी ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद, एसओ ईएंडएम संजीव झा, एसओ एक्सवेशन संजय कुमार, एसओ माईनिंग डीके सिंह, जीएम ऑपरेशन राजीव कुमार, एसओपीईएक्स  रवि कुमार, सिरका सेफ्टी ऑफिसर कामेश्वर महतो, एसओ सिविल गौरव तिवारी, सुरक्षा अधिकारी एसके तिवारी, सुरक्षा सिरका इंस्पेक्टर राजू राम, प्रहरी जितेंद्र, शंकर कुमार, हवलदार भैया लाल, होपना मरांडी समेत कई सुरक्षा गार्ड उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : डीसी और एसपी ने जिले के मतदान केंद्रों व चेकनाकों का किया निरीक्षण, सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश

Share.
Exit mobile version