बोकारो : बेरमो केन्द्रीय अस्पताल ढोरी में भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी द्वारा रविवार को प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी भारतीय मजदूर संघ अपने रीति -नीति के अंतर्गत नर्स बहनों को सम्मनित किया. मौके पर केन्द्रीय अस्पताल ढोरी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार, सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य रवींद्र मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितना अहम भूमिका डॉक्टरों की होती है, उतना ही बड़ा योगदान नर्स बहनों का भी होता है. मरीजों को समय से दवाई उपलब्ध कराने से लेकर दिन-रात मरीजो का सेवा तथा एक नई उर्जा प्रदान करने में नर्स बहनों का समाज में एक अहम भूमिका रहती है.

अभी हाल में कुछ वर्ष पहले जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था, उस समय भी हमारे नर्स भाई-बहनों ने अपने बिना जीवन की परवाह किए बगैर पुरे विश्व में कोरोना काल जैसी विकराल महामारी में भी बड़ी मुश्तैदी से खड़ी रही है. हमारी नर्स बहनों ने पूरे विश्व मे एक अहम भूमिका निभाते हुए कितने मरीजो की जान बचाने में अपना कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन किया. वहीं भारतीय मजदूर संघ बोकारो जिला के जिला मंत्री संत सिंह ने कहा कि नर्स मानवजाति का स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है.

क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ अपने रीति-नीती के तहत 12 मई को प्रसिद्ध नर्स फ्लोरेस नाईटएंगल जिनका जन्म दिवस सन 12 मई 1820 में हुई थी. उनके जन्मदिवस पर भारतीय मजदूर संघ प्रत्येक वर्ष बड़े धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाती आ रही है. वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप ने कहा कि आज हमलोग सीसीएल सीकेएस ढोरी द्वारा केन्द्रीय आस्पताल ढोरी में अपने नर्स बहनों को सम्मानित कर नर्स दिवस मना रहे है.

Share.
Exit mobile version