छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग ने यह निर्देश जारी किया है. ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिलेगा. अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग का संज्ञान लेते हुए अभ्यर्थियों को दिए आश्वासन को पूरा करते हुए छूट का आदेश जारी किया गया है. यह छूट सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमाण्डर के पद पर भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 में केवल एक बार के लिए निर्धारित की गई है. सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी.
न्यायालयों में खाली पदों पर नई भर्ती जल्द
छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने न्यायालयों में खाली पदों पर नई भर्ती की मंजूरी दे दी है. न्यायालयों में कुल 362 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों की कमी को दूर कर न्यायपालिका के कार्यों को सुचारू बनाना है. वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद न्यायालयों में व्यवहार न्यायाधीश के 57, स्टेनोग्राफर के 46, सहायक ग्रेड-3 के 118, स्टेनोटायपिस्ट के 07, वाहन चालक के 08, प्रोसेस सर्वर के 05 और चौकीदार, गार्डनर, स्वीपर, वाटरमेन के 83 एवं एक सहायक प्रोग्रामर के रिक्त पदों की पूर्ति का रास्ता खुल गया है.