नई दिल्ली : छात्र और अभिभावक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बोर्ड नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. http://cbseresults.nic.in वेबसाइट ने इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के नतीजों के संबंध में एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि 10वीं-12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किया जा सकता है. इस साल करीब 39 लाख छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं. इन सभी छात्रों का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.
इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे नतीजे
सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्कोरकार्ड में छात्रों के नाम, रोल नंबर, विषय-विशिष्ट अंक, समग्र ग्रेड और अन्य जानकारी होगी. परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. उम्मीदवार अपना सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा http://digilocker.gov.in, http://result.gov.in, http://cbseresults.nic.in और http://result.cbse.nic पर भी देख सकेंगे.
20 मई के बाद ऐसे चेक कर सकेंगे सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://results.cbse.nic.in या http://cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link’ या ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे