रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज दोपहर 2 बजे बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. वहीं राजस्थान सहित झारखंड, असम, पंजाब और मेघालय राज्य के 10वीं या फिर 12वीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. संबंधित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर यह परिणाम आसानी से देखे जा सकते हैं.
जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि रिजल्ट की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. क्रॉस जांच किया जा रहा है. यह पूरी होते ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजे तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है. आज ही साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. जैक बोर्ड से परीक्षा दिए हुए स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट https://www.jacresults.com/sec-all/index.php पर देख सकते हैं. राज्य के लगभग 3.50 लाख स्टूडेंट्स 12 वीं कि परीक्षा में शामिल हुए थे.