रांची : सीबीएसई के 12वीं के विद्यार्थियों की मुख्य विषय की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. आज हिंदी की परीक्षा है. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई. परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक ही परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दिखाने के बाद एंट्री दिया गया. सभी परीक्षार्थी रेगुलर यूनिफॉर्म में ही परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, आज 10वीं के विद्यार्थियों की संस्कृत की परीक्षा है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य से कुल 3.2 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं और इसके लिए राज्य में 272 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
राज्यभर में 40,500 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं रांची में 12वीं कक्षा के तीनों संकाय से 10 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. रांची जोन में 33 केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि रांची जोन में सिमडेगा, खूंटी, गुमला, रांची, लोहरदगा और लातेहार जिला शामिल है. रांची के 23 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
इसे भी पढ़ें: चुटिया में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस