साहेबगंज : सीबीआई की चार सदस्यीय टीम मंडरो अंचल के नीबू पहाड़ पर  हुए अवैध खनन मामले की जांच करने साहिबगंज पहुंची है. बता दें कि ईडी के गवाह विजय हांसदा के अपने बयान से मुकर जाने के मामले में भी सीबीआई जांच करेगी. सीबीआई की चार सदस्यीय टीम साहिबगंज के परिसदन में अपना अस्थाई ठहराव किया है. अब आने वाले समय में देखना होगा कि सीबीआई जांच क्या तस्वीर दिखाती है.

गौरतलब हो कि नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में सीबीआई ने हाइकोर्ट के आदेश पर एफआइआर दर्ज किया है. इसमें पंकज मिश्रा समेत अन्य पर साहिबगंज में अवैध खनन, ईडी के अधिकारियों को झूठे मुकदमे में फंसाने और गवाहों को भड़काने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. सीबीआई की टीम ईडी के प्रमुख गवाह विजय हांसदा और खनन में संलिप्त एसपी, डीसी और खनन पदाधिकारी से भी पूछताछ कर सकती है.

इसे भी पढ़ें: मौत की सजा पाने वाले नेवी के 8 पूर्व अफसरों की जगी उम्मीद, कतर कोर्ट में भारत की अर्जी स्वीकार

 

Share.
Exit mobile version