साहिबगंज : एक हजार करोड़ के अवैध खनन मामले की जांच करने शुक्रवार को रांची से सीबीआई की चार सदस्यीय टीम वनांचल ट्रेन से साहिबगंज पहुंची. यहां से टीम जिला से मिले सरकारी वाहन से सर्किट हाउस पहुंची. सीबीआई की टीम में डीएसपी कृष्णकांत सिंह, सीनियर पीपी प्रियांशु सिहं के साथ दो पदाधिकारी शामिल हैं. सीबीआई की टीम सुरक्षा में एएसआई सीताराम सिंह के साथ तीन अतिरिक्त पुलिस बल शामिल थे. सीबीआई की टीम ने सर्वप्रथम जरूरी दस्तावेज इकट्ठा कर एडीजे कोट के रिकॉर्ड रूम पहुंची. दस्तावेजों के अवलोकन के बाद फिर टीम ने वहां से सीजीएम कोर्ट पहुंच आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की. टीम कोर्ट में घंटेभर वक्त बिताने के बाद वापस सर्किट हाउस लौट गई. बताया जा रहा है कि हजार करोड़ के अवैध खनन में जांच कर ही ईडी के गवाह विजय हांसदा के मुकरने व नींबू पहाड़ में अवैध खनन को लेकर हाईकोर्ट ने इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया है.
इसे भी पढ़ें: ‘आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत