लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीबीआई ने नोटिस जारी कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है. अखिलेश यादव को बतौर गवाह 29 फरवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि 2012 से 2016 के बीच अखिलेश यादव जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंतीरी थे तब अवैध खनन से जुड़ा मामला सामने आया था. नोटिस में कहा गया है कि इस मामले से जुड़े सवालों का जवाब सीबीआई दर्ज कराना चाहती है.
बता दें कि 28 जुलाई 2016 को हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने अवैध खनन से जुड़ा मामला दर्ज किया था. इसमें हमीरपुर के डीएम, माइनिंग ऑफिसर, जियोलॉजिस्ट, क्लर्क, लीज होल्डर और प्राइवेट और अज्ञात लोगों के खिलाफ 120 बी, 379, 384, 420, 511 के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं 5 जनवरी 2019 को 12 जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में कैश और गोल्ड बरामद किया था. सीबीआई के नोटिस के बाद सपा नेता आईपी सिंह सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि CBI ED हर चुनाव से पूर्व सक्रिय हो जाती है और बीजेपी के इशारों पर सम्मन भेजती है हम डरने वालों में नहीं हैं.
CBI ED हर चुनाव से पूर्व सक्रिय हो जाती है और बीजेपी के इशारों पर सम्मन भेजती है हम डरने वालों में नहीं हैं।
मा0 अखिलेश यादव जी
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 28, 2024
ये भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी मामले में हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित