रांची : 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में सीबीआई ने जांच के क्रम में पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत के लॉकर को खंगाला है. साहिबगंज खनन घोटाले के अभियुक्त भगवान भगत के बैंक लॉकर से नकदी और जेवरात जब्त किए गए हैं, जो लगभग 42.68 लाख है. बता दें कि पिछले 4-5 नवंबर को सीबीआई ने भगवान भगत के ठिकानों पर छापेमारी की थी, उसी जांच को आगे बढ़ाते हुए अब लॉकर को खंगालने के बाद कैश समेत जेवरात बरामद कए गए हैं.
मालूम हो कि सीबीआई ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में भगवान भगत के लॉकर को खोला. इस दौरान इसमें सोने के ब्रेसलेट, सोने की 12 चेन, सोने की चूड़ियां और अन्य जेवरात बरामद किए गए. वहीं, इसमें 3.55 लाख रुपये कैश भी मिले हैं. इससे पहले भगवान के घर पर सीबीआई द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान एक किलो सोना और प्रतिबंधित पिस्तौल की 61 गोलियां जब्त की गयी थीं.
बता दें कि सीबीआई से पहले ईडी ने भी भगवान भगत के ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी में मिले तथ्यों के आधार पर ईडी ने यह पाया था कि भगवान भगत पत्थर के अवैध व्यापार में शामिल है. उसके पास पत्थर खदान का लीज है, लेकिन उसने लीज क्षेत्र से बाहर जाकर 11.61 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध खनन किया था. पंकज मिश्रा के साथ भी उसके मधुर और व्यापारिक संबंध है. उसके बैंक खातों की जांच में पता चला था कि उसने पंकज के खाते में 4.87 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
This website uses cookies.