रांची : 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में सीबीआई ने जांच के क्रम में पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत के लॉकर को खंगाला है. साहिबगंज खनन घोटाले के अभियुक्त भगवान भगत के बैंक लॉकर से नकदी और जेवरात जब्त किए गए हैं, जो लगभग 42.68 लाख है. बता दें कि पिछले 4-5 नवंबर को सीबीआई ने भगवान भगत के ठिकानों पर छापेमारी की थी, उसी जांच को आगे बढ़ाते हुए अब लॉकर को खंगालने के बाद कैश समेत जेवरात बरामद कए गए हैं.

पहले भी मिले थे 1 केजी सोना व पिस्तौल की 61 गोलियां

मालूम हो कि सीबीआई ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में भगवान भगत के लॉकर को खोला. इस दौरान इसमें सोने के ब्रेसलेट, सोने की 12 चेन, सोने की चूड़ियां और अन्य जेवरात बरामद किए गए. वहीं, इसमें 3.55 लाख रुपये कैश भी मिले हैं. इससे पहले भगवान के घर पर सीबीआई द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान एक किलो सोना और प्रतिबंधित पिस्तौल की 61 गोलियां जब्त की गयी थीं.

ईडी की छापेमारी में भी हुए थे चौंकानेवाले खुलासे

बता दें कि सीबीआई से पहले ईडी ने भी भगवान भगत के ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी में मिले तथ्यों के आधार पर ईडी ने यह पाया था कि भगवान भगत पत्थर के अवैध व्यापार में शामिल है. उसके पास पत्थर खदान का लीज है, लेकिन उसने लीज क्षेत्र से बाहर जाकर 11.61 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध खनन किया था. पंकज मिश्रा के साथ भी उसके मधुर और व्यापारिक संबंध है. उसके बैंक खातों की जांच में पता चला था कि उसने पंकज के खाते में 4.87 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे.

Also Read: बांग्लादेशी युवतियों को देह व्यापार के लिए लाते थे झारखंड-बंगाल, घुसपैठ मामले में ईडी की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा

Share.
Exit mobile version