रांची। सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सीबीआई के डीएसपी सुधांशु शेखर को इस हत्याकांड मामले का जांच अधिकारी बनाया गया है। मृतक विनय महतो के पिता मनबहाल महतो ने पुलिस की जांच से असंतुष्ट होने के बाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। मनबहाल महतो ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा था कि उसे विनय महतो की तबीयत खराब होने की सूचना दी गयी।
इस सूचना पर जब वह रिम्स पहुंचे, तो वहां अपने बेटे को मृत पड़ा देखा। बेटे के चेहरे सहित शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट के निशान पाये गये थे। मामले में स्कूल प्रशासन और सहपाठियों पर हत्या करने का संदेह व्यक्त किया गया है।