कोलकाता : टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा से जुड़े कई ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई कैश फॉर क्वेरी मामले से जुड़ा है. जांच एजेंसी कोलकाता समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. गुरुवार को उनके खिलाफ सीबीआई ने रेगुलर केस दर्ज किया था. दिल्ली से सीबीआई की एक टीम दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके में महुआ के पिता के फ्लैट पर पहुंची है.
आपको बता दें कि लोकपाल ने ‘पैसे के लिए सवाल पूछने’ के मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. लोकपाल ने CBI को महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही लोकपाल ने जांच एजेंसी को छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
ये भी पढ़ें : ‘आप’ का आज बड़ा विरोध प्रदर्शन, कल फूकेंगे PM का पुतला
ये भी पढ़ें : फांसी पर लटकने से पूर्व उत्तम यादव को रांची पुलिस ने उठाया, भगत सिंह की प्रतिमा न लगने से आक्रोश में पूरा संगठन
ये भी पढ़ें : ED की बड़ी कार्रवाई, आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर छापेमारी करने पहुंची टीम
ये भी पढ़ें : आर्मी स्कूल के पास मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस