साहिबगंज : अवैध खनन मामले की जांच को लेकर सीबीआई फिर से एक्शन मोड में है. मामला साहिबगंज के मंडरो अंचल के सिमरिया मौजा (नींबू पहाड़) में हुए अवैध खनन का है. दरअसल, सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह 11.13 बजे शोभनपुरभट्ठा स्थित दाहू यादव के घर और बथान पर पहुँची. सीबीआई के पदाधिकारियों ने करीब 40 मिनट तक वहां रूककर आवश्यक जानकारी जुटाई. उसके बाद 11:53 बजे सीबीआई वहां से निकल गई.
सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम सोमवार की देर रात को यहां पहुंची थी. परिसदन में सीबीआई के पदाधिकारी कैम्प कर रहे हैं. इस मामले में सीबीआई शीघ्र कुछ लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस कर सकती है. इससे पहले बीते सात दिसम्बर को सीबीआई के 40 पदाधिकारियों ने संबंधित कोर्ट से जारी सर्च वारंट पर यहां पंकज मिश्रा समेत आठ लोगों के यहां संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था. करीब 11 दिनों के बाद सीबीआई ने यहां दोबारा आते ही सुबह से जांच में जुट गई है. माना जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन में कुछ लोगों के यहां मिले कागजात व अन्य दस्तावजों पर सीबीआई की जांच का इस बार मुख्य फोकस रहेगा.
बता दें कि सीबीआई इस मामले की जांच को लेकर अब तक यहां पांच बार पहुंच चुकी है. हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की प्रारंभिक जांच के लिए सीबीआई की टीम पहली बार बीते 24 अगस्त को यहां पहुंची थी. इस मामले में विजय हांसदा ने 30 जून 2022 को कोर्ट में शिकायत वाद दायर कराया था. दायर परिवाद पत्र पर संबंधित कोर्ट के आदेश पर एससी-एसटी थाना में केस हुआ था. इसी केस को सीबीआई ने टेक ओवर किया है.