भुवनेश्वर: सीबीआई की दिल्ली टीम ने आज भुवनेश्वर में राम मंदिर के पास स्थित ब्रिज एंड रूफ कंपनी लिमिटेड पर छापा मारा और कंपनी के 3 प्रमुख कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. इस छापेमारी के दौरान ओडिशा के कटक और छत्रपुर (गंजम) से भी गिरफ्तारियां हुईं. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में कंपनी के ओडिशा और पश्चिम बंगाल प्रमुख चंचल मुखर्जी, वरिष्ठ अधिकारी संतोष मोहराना और ठेकेदार देवदत्त महापात्रा शामिल हैं. सीबीआई द्वारा शनिवार देर रात किए गए ऑपरेशन में भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके में एक एसयूवी को रोका गया, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई. सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन सरकारी परियोजनाओं से जुड़ी कथित मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों को लेकर था.
एजेंसी ने संदेह जताया है कि एक निजी फर्म, कोलकाता स्थित ब्रिज एंड रूफ कंपनी, भारत सरकार के अधिकारियों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही थी, जो विभिन्न सरकारी परियोजनाओं से जुड़ी हुई हैं. छापेमारी के दौरान जब्त की गई नकदी के स्रोत और इसके संभावित प्राप्तकर्ताओं की पहचान की जा रही है. सीबीआई को इस संदिग्ध वित्तीय लेन-देन में सरकारी अधिकारियों की भागीदारी का संदेह है और इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापे में अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, और मामले की जांच जारी है.