पटना : पूर्व मध्य रेलवे के जोनल कार्यालय पटना समेत तीन शहरों में सीबीआई ने छापेमारी कर मुख्य सामग्री प्रबंधक सुनील कुमार गांधी को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं सीबीआई की एक टीम ने पटना स्थित उनके आवास पर भी रेड करते हुए दो लाख नगद बरामद किया है. बताया जा रहा है कि सुनील कुमार टेंडर मैनेज करने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे जिसकी शिकायत सीबीआई को मिली थी. हालांकि सीबीआई के तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हाजीपुर जोनल ऑफिस के साथ पटना और मुजफ्फरपुर में स्थित उनके आवास में भी देर रात सीबीआई की टीम ने छपेमारी की.
बताया जा रा रहा कि शाम करीब साढ़े पांच बजे सीबीआई टीम हाजीपुर जोनल ऑफिस पहुंची और सीधे भंडार में डिप्टी सीओएस सुनील कुमार के चेंबर में चली गई. वहां के सभी कागजात को जब्त कर लिया और पूछताछ शुरू की. रात नौ बजे तक जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद टीम ने सुनील कुमार को गाड़ी में बैठाया और पटना लेकर निकल गई. बताया जाता है कि उनकी गाड़ी भी ले गई.
इसे भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स में इंडिया ने इटली को 5-1 से हराया