सरायकेलाः जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबा कुटी कॉलोनी के टेंट कारोबारी सोनू ठाकुर के घर पर गुरुवार की सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. सीबीआई की टीम सुबह 9 बजे पहुंची और देर शाम तक जांच करती रही.
इस मामले में सीबीआई की टीम ने स्थानीय थाने को भी सूचना नहीं दी और सीधे टेंट कारोबारी के घर पहुंची. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की. सीबीआई की टीम 11 घंटे से लगातार जांच कर रही है. हालांकि, छापेमारी के संबंध में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है.
स्थानीय लोगों को दोपहर तक नहीं थी जानकारी
आवासीय कॉलोनी होने के बावजूद दोपहर तक स्थानीय लोगों को सीबीआई की छापेमारी की जानकारी नहीं थी. लेकिन शाम होते ही लोगों को छापेमारी की जानकारी मिलने लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों में चर्चा तेज हो गई. आखिर यह कार्रवाई क्यों की जा रही है.