रांची : 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में सीबीआई मंगलवार को साहिबगंज के मिर्जाचौकी इलाके में छापेमारी कर रही है. इस मामले की जांच पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही थी, जिसमें नींबू पहाड़ पर अवैध खनन की गतिविधियों का खुलासा हुआ था. इस मामले में प्रधान विजय हांसदा गवाह थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदल लिया, जिससे जांच में नया मोड़ आया.

कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

सीबीआई ने इस मामले की जांच को अब अपने हाथ में लिया है. सीबीआई ने साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज की गई कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर लिया है. सीबीआई ने मामले में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इन धाराओं में सीबीआई ने तय किए आरोप

सीबीआई ने इस मामले में झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट और एसटी-एससी एक्ट की संबंधित धाराओं में आरोप तय किए हैं. मामले की जांच सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में की जा रही है, जिन्होंने केस के आईओ के तौर पर कार्यभार संभाला है. इस छापेमारी से मामले में नई जान आ गई है और यह सुनिश्चित किया गया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Breaking : यूनिवर्सिटी, अस्पताल और चुटिया में रांची पुलिस की रेड, खंगाली जा रही एक-एक जगह

Share.
Exit mobile version