पटना : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को दो आरोपियों की रिमांड मिली है. बुधवार को विशेष अदालत में सीबीआई की अर्जी पर सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्द्धन सिंह ने आरोपी चिंटू और मुकेश की रिमांड अर्जी स्वीकार कर ली. दोनों आरोपियों से तीन दिन सीबीआई रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. कोर्ट ने यह फैसला सीबीआई वकील की राय सुनने के बाद दिया है. बता दें कि पेपर लीक मामले ने सीबीआई ने मंगलवार को अर्जी दाखिल की थी. इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने विशेष अदालत में अपनी एफआईआर दाखिल की थी. सीबीआई ने यह एफआईआर पटना के शास्त्री नगर थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर दर्ज की है. सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में आठ लोगों को नामित किया गया है, जबकि एक अन्य को आरोपित किया गया है. एफआईआर में जिन लोगों के नाम हैं उनमें अमित आनंद, आयुष राज, नीतीश कुमार, राकी, अखिलेश, सिकंदर यादवेंदु, बिट्टू, संजीव और एक अन्य शामिल हैं.
सीबीआई ने दो अर्जी की थी दाखिल
मंगलवार को ही सीबीआई ने विशेष अदालत में दो अर्जी दाखिल की थी. एक अर्जी पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपियों की पेशी के लिए थी, जबकि दूसरी अर्जी जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की थी. मामले की सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने दोनों आरोपियों की रिमांड सीबीआई को सौंप दी है. बताते चलें कि इस मामले में अब तक 13 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.