कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के दस बैंक खातों को सीबीआई ने फ्रीज किया है। यह पता लगाया जा रहा है कि उनके बैंक खाते में रुपये कहां-कहां से आए और कहां कहां भेजे गए।

दावा है कि उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा बीरभूम जिले में बिखरा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई उनकी अकूत संपत्ति का हिसाब लगा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, इस बात की जांच जरूरी है कि आखिर विधायक ने नौकरियों की एवज में लिये गये रिश्वत के पैसे कहां रखे। अब तक जीवन कृष्ण के नाम से दस बैंक खातों का पता लगाया जा चुका है जिन्हें फ्रीज किया गया है। इन बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन हो सकता है। खातों को फ्रीज करने के अलावा, बैंक अधिकारी लेन-देन के सभी विवरण और उसके दस्तावेज जुटा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 65 घंटों की पूछताछ और तलाशी अभियान के बाद सोमवार सुबह मुर्शिदाबाद के बरवान से विधायक जीवन कृष्ण को गिरफ्तार किया गया था।

Share.
Exit mobile version