Joharlive Team

नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से हिरासत में ले लिया गया है और करीबन 30 घंटे बाद ये ड्रामा खत्म हुआ है। सीबीआई ने पी चिदंबरम को हिरासत में ले लिया है और अब उन्हें सीबीआई मुख्यालय में ले जाया जा रहा है। पी चिदंबरम की गाड़ी को उनके समर्थक जाने नहीं दे रहे थे हालांकि पुलिस ने गाड़ी को निकालकर ले जाने में कामयाबी हासिल की। बुधवार रात 8 बजकर 10 मिनट पर हाई वोल्टेज ड्रामे की बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे आईएनएक्स मीडिया केस में निर्दोष हैं।  चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही रहे थे कि उन्होंने गिरफ्तार करने सीबीआई टीम वहां के लिए रवाना हो गई। सीबीआई टीम जब तक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय से निकलकर जोरबाग स्थित अपने घर पहुंच गए। पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने सीबीआई टीम यहां भी पहुंच गई है। पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि ये सारा ड्रामा जांच एजेंसियों द्वारा मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए किया गया है। कार्ति ने कहा कि वे संकट की इस घड़ी में परिवार का साथ देने के लिए वे कांग्रेस, राहुल गांधी, कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी के शुक्रगुजार हैं।

Share.
Exit mobile version