Joharlive Desk

नई दिल्ली। सीबीआई ने बताया कि 10 लाख रुपये के रिश्वत केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अनिल मोर और दिलबाग सिंह के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा, उनकी गिरफ्तारी के बाद एजेंसी ने पंजाब के जीरकपुर और हरियाणा के जींद और कैथल में आरोपियों के तीन ठिकानों पर तलाशी ली।

उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक अदालत में पेश किया गया और दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

अधिकारी ने आगे कहा, सीबीआई ने चंडीगढ़ में एक रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि एक व्यक्ति डीएसपी जीरकपुर के कार्यालय में एक शिकायत के निपटारे के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

अधिकारी ने बताया, जिसके बाद सीबीआई ने एक जाल बिछाया और मोर को शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी को पहले 12.5 लाख रुपये दी गई थी।

Share.
Exit mobile version