रांची। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय रेल से जुड़ी कंपनी राइट्स लिमिटेड के जीएम प्रोजेक्ट सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने शुक्रवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर से चारों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में राइट्स कंपनी के जीएम प्रोजेक्ट, डिप्टी जीएम प्रोजेक्ट और कांट्रेक्टर शामिल हैं।
इन अधिकारियों द्वारा 10 लाख रुपये घूस की मांग की गई थी। इसके बाद पांच लाख रुपये दिया गया था और पांच लाख देना बाकी था। इसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। राइट्स कंपनी के इन अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है। उनमें जीएम प्रोजेक्ट अभय कुमार, डिप्टी जीएम प्रोजेक्ट राजीव रंजन, हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ओनर अवतार सिंह और हरदेव कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी शशि शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इस कंपनी पर पहले भी सीबीआई कार्रवाई कर चुकी है। करीब चार साल पहले भारतीय रेल से जुड़ी कंपनी राइट्स लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी को इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की एक कंपनी के प्रतिनिधि से कथित तौर पर 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था।