बोकारो : जिला अंतर्गत बेरमो कोयलांचल में सीबीआई धनबाद की टीम ने सीसीएल कथारा वाशरी में कार्यरत कार्मिक विभाग के क्लर्क सुरेश ठाकुर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सुरेश ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारी गोपीनाथ मांझी के पेय प्रोटेक्शन एरियर का भुगतान करने के बदले रिश्वत की मांग की थी.

क्या है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपीनाथ मांझी जो पेटरवार प्रखंड के चापी अम्बा टोला निवासी हैं, कई दिनों से अपने एरियर भुगतान के लिए प्रयासरत थे. हालांकि, रिश्वत न देने के कारण उनका भुगतान अटका हुआ था. अंततः गोपीनाथ ने यूनियन नेता रामविलास रजवार की मदद से सीबीआई धनबाद में शिकायत दर्ज करवाई.

शिकायत के बाद ऐसे सीबीआई ने बिछाया जाल

गोपीनाथ मांझी और रामविलास रजवार के सहयोग से सीबीआई ने इस मामले में जाल बिछाया. टीम ने केमिकल युक्त 15,000 रुपये का नोट रामविलास रजवार को दिया, जिसे उन्होंने क्लर्क सुरेश ठाकुर को सौंपा. जैसे ही सुरेश ठाकुर ने  वो नोट लिये, सीबीआई की टीम ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सुरेश ठाकुर का हाथ धुलवाया गया, जिससे केमिकल युक्त नोटों के जरिए रिश्वत लेने की पुष्टि हुई. इसके बाद सीबीआई की टीम पीओ ऑफिस में घंटों पूछताछ के बाद सुरेश ठाकुर को अपने साथ धनबाद लेते गई.

पहले 25 हजार रुपए की मांग की थी

गोपीनाथ मांझी ने 16 दिसंबर 2022 को पीओ को आवेदन दिया था, लेकिन दो साल से उनका एरियर भुगतान नहीं किया गया. सुरेश ठाकुर ने एरियर भुगतान के लिए 25,000 रुपये की मांग की, जिसके बाद 15,000 रुपये रिश्वत लेने पर वे राजी हुए. रामविलास ने सीबीआई के धनबाद कार्यालय पहुंचकर क्लर्क की घूसखोरी की पूरी दास्तान सुनाई, जिसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई की है, इसके बाद सीसीएल कर्मियों में डर का माहौल व्याप्त है.

Also Read: नवरात्रि विशेष : बाबा मंदिर में सप्तमी से नवमी तक तीनों शक्ति मंदिरों के पट बंद रखने की परंपरा, पढ़ें पूरी खबर

Share.
Exit mobile version