Jojarlive Team

रांची। सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एनटीपीसी के मैनेजर सागर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है। सागर की गिरफ्तारी देर रात रांची होटल रेडिशन ब्लू से की गई है। सागर सिंह मीणा पर 3 लाख रिश्वत लेने का आरोप था।

जानकारी के मुताबिक, एनटीपीसी के बिल क्लियर करने के नाम पर सागर सिंह मीणा तीन लाख रुपए रिश्वत मांग रहे थे, जिसके बाद मामले में सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत की गई थी। शुक्रवार की देर रात एनटीपीसी के अधिकारी हजारीबाग से रांची आये। यहां सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को भी देर रात सबूत के तौर पर जब्त किया. वहीं, गिरफ्तारी के बाद सागर सिंह मीणा को मोरहाबादी स्थित सीबीआई एसीबी कार्यालय ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। सीबीआई ने प्रथम दृष्टया मामले की जांच इंस्पेक्टर स्तर के एक अधिकारी से कराई थी। जांच में सागर सिंह मीणा के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए थे।

Share.
Exit mobile version