धनबाद: जीटी रोड के रास्ते पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी किया जा रहा है. मवेशियों को झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल होते हुए बंगलादेश ले जाया जाता है. धनबाद में नए SSP के आते ही जिला पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गयी है. सोमवार की सुबह मैथन पुलिस ने संजय चौक के समीप गोवंश लदा ट्रक पकड़ा. मौके से चार तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ट्रक में 16 गोवंश व 7 बछड़ा लोड पाया गया. पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक को मैथन ओपी थाना ले आयी है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
इस संबंध में मैथन ओपी प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की गाड़ी संख्या WB37D 9204 ट्रक में भारी संख्या में गोवंश लोड कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही संजय चौक के पास दल बल के साथ ट्रक को पकड़ लिया गया. मवेशियों को क्रूरता के साथ गाड़ी में लोड कर ले जाया जा रहा था. मौके पर से ट्रक चालक और उपचालक के साथ चार लोग की गिरफ्तारी की गई है. पकड़े गए सभी गोवंश को मेडिकल जांच की जाएगी. हालांकि प्रथम दृष्टि से लगभग सभी गाय दुधारू है.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन घोटाला : ईडी की खोज ने डाला मधुर रिश्ते पर हाथ, अब मामला उजागर होने की संभावना!