पटना : बिहार की जातीय जनगणना को लेकर देश भर में बवाल मचा था. मामला अदालतों तक भी पहुंचा. इन सबके बीच बिहार की नीतीश सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के मौके पर जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट जारी कर दी है. बिहार राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने यह रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है.
13 करोड़ से अधिक कुल आबादी
बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि किस जाति की कितनी आबादी है. विवेक कुमार ने बताया कि बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13% है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01% और सामान्य वर्ग 15.52% है. जबकि बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है.
किस वर्ग के कितने लोग
पिछड़ा वर्ग-27.12 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग-36.01 फीसदी
अनुसूचित जाति-19.65 फीसदी
अनुसूचित जनजाति-1.68 फीसदी
सामान्य वर्ग 15.52 फीसदी
किस धर्म के कितने लोग
हिन्दू- 81.99%
मुस्लिम- 17.70%
ईसाई-.05%
सिख- .01%
बौद्ध-.08%
किस जाति के कितने लोग
ब्राह्मण- 3.67%
राजपूत- 3.45%
भूमिहार- 2.89%
कायस्थ – 0.60%
यादव – 14.26 %
कुशवाहा – 4.27
कुरमी- 2.87%
तेली- 2.81%
मुसहर- 3.08%
सोनार-0.68%