Ranchi : ज़िला प्रशासन रांची ने सार्थक पहल करते हुए आज यानि 9 फरवरी 2025 को एक साथ 06 अंचलों में शिविर लगाकर 10 डिसिमल तक के लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करते हुए आवेदकों को करेक्शन स्लिप (शुद्धि पत्र) निर्गत किया। जहां जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री नें कांके अंचल में आए आवेदकों को शुद्धि पत्र दिया। इसके साथ ही ओरमांझी, माण्डर, नामकुम एवं रातू में वरीय पदाधिकारियों ने आवेदकों को करेक्शन स्लिप दिया।
अस्वीकृत दाखिल-खारिज मामलों की वरीय पदाधिकारी करेंगे समीक्षा
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों को बिना ठोस कारण के दाखिल-खारिज के आवेदन को अस्वीकृत नहीं करने का निर्देश पूर्व में ही दिया है। जिसको लेकर सभी अंचलो में वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो कैम्प में अस्वीकृत मामलों की समीक्षा करेंगे कि रिजेक्शन का कारण सही है या नहीं।
अस्वीकृत मामलों के लिए काउंसलिंग की होगी व्यवस्था
कैंप में जिन आवेदकों के आवेदन अस्वीकृत हुए हैं, उनके लिए रिजेक्शन काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आवेदक जान सके कि किस कारण उनके आवेदन को अस्वीकृत किया गया।
वहीं यह निर्देश दिया गया कि अगर अंचल कार्यालय में बिचौलिये दिखे तो फौरन स्थानीय थाना या पीसीआर को सूचित करें। आम लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर अबुआ साथी -9430328080 पर भी जानकारी दे सकते है। जिसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : महाकुंभ के लिए रांची से जल्द उड़ान भरेगी विमान, देखें टाइम टेबल
Also Read :हजारीबाग का किसान बना तीन कोयला कंपनियों का मालिक, बनारस GST ने भेजा 2 करोड़ का नोटिस
Also Read :महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, 4 की मौ’त 7 घायल
Also Read :विसर्जन में फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
Also Read :बेटी श्रद्धा वाकर के अंतिम संस्कार के इंतजार में पिता का भी निधन
Also Read :Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 31 नक्सली ढेर