जामताड़ा: जिले के करमाटांड़ प्रखंड के पहाड़िया जनजाति बहुल नेंगराटांड़ गांव में अज्ञात बीमारी के मामलों की बढ़ती चिंता के बीच उपायुक्त कुमुद सहाय ने मंगलवार को गांव का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है और सिविल सर्जन को बीमारी की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने खाद्य पदार्थों का वितरण किया और जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी का आश्वासन दिया. इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए, सिविल सर्जन और चिकित्सा पदाधिकारी भी मौजूद रहे.