गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह के पंचबा थानाक्षेत्र के करहरबारी पंचायत में प्रतिबंधित पशु काटे जाने पर तनाव का माहौल है. पुलिस ने घटना की सूचना पर प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धोबीडीह निवासी संतोष सिंह का पशु गुरुवार की शाम घर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद लोग पशु को खोजने में जुट गये. लेकिन देर रात कोई पता नहीं चलने के बाद लोग निराश होकर घर लौट गए.
शुक्रवार सुबह घरवाले एक बार फिर पशु की खोज में निकले. इसी दौरान करहरबारी में पशु का प्रतिबंधित मांस पाया गया. जिसके बाद मौके पर घरवाले हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटना के आरोपी मोहम्मद इम्तियाज और कारू मियां को गिरफ्तार कर लिया.
पशु मालिक संतोष सिंह के आवेदन पर बादल मियां, अकबर मियां समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस घटना को लेकर इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. लेकिन पुलिस भी उतनी चौकन्नी और अलर्ट है. ताकि समाज में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो. पुलिस उन तमाम लोगों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है, जो इस घटना में शामिल हैं.