रामगढ़: 20 मई को 14 लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया जाना है. निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. इसी क्रम में एक दैनिक अखबार में “निमंत्रण कार्ड में हुई राजनीति की घुसपैठ” शीर्षक के नाम से खबर प्रकाशित हुई. जिसमें चितरपुर प्रखंड के बड़की पोना क्षेत्र में रहने वाले पूरण कुशवाहा द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया. उसने व्यक्ति विशेष को वोट करने से संबंधित स्लोगन अपने गृह प्रवेश निमंत्रण कार्ड में अंकित कराया था.
आदर्श आचार संहिता के दरमियान लोगों को निमंत्रण कार्ड वितरित किया गया और 27 मार्च को गृह प्रवेश कार्य संपन्न कराया गया. मामले में संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा पुरण कुशवाहा के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आईपीसी- 1860 की धारा 188 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए के तहत प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:छतीसगढ़ में 776 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, मास्टरमाइंड अरुण त्रिपाठी बिहार से गिरफ्तार