Pawan Kalyan : आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. यह धमकी फोन कॉल और अपमानजनक टेक्स्ट संदेश के माध्यम से दी गई. पवन कल्याण के कार्यालय में सोमवार को इस घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.
जनसेना पार्टी ने क्या कहा
पवन कल्याण की पार्टी, जनसेना, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस घटना की जानकारी दी. पार्टी ने लिखा, “उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के कार्यालय में धमकी भरे कॉल आए और एक अज्ञात व्यक्ति ने पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा, इस व्यक्ति ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए संदेश भी भेजे.” पार्टी ने यह भी बताया कि धमकी भरे कॉल और संदेशों के बारे में कार्यालय के कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री को सूचित किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
मैसेज ट्रेस करने में जुटी पुलिस
पुलिस ने कहा है कि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) और भेजे गए संदेशों को ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है. मामले की जांच की जा रही है और पुलिस घटना से जुड़ी हर जानकारी की तलाश कर रही है.
Also Read: रांची के इस नाले से मिली 22 साल के युवक की बॉडी, इलाके में सनसनी