खूंटी। मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में पीड़ित ने महिला थाने में आरोपित के विरुद्ध लिखित शिकायत की है।
शिकायत में पीड़ित लड़की ने कहा है कि आरोपित शादी का झांसा देकर महीनों तक उसका यौन शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई है, तो वह शादी से इनकार कर रहा है। आरोपित भी नाबालिग है और उसका रिश्तेदार भी है।