बोकारो : डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आइएनडीआइए प्रत्याशी बेबी देवी की जीत के बाद बेरमो विधानसभा क्षेत्र के फुसरो में हवाई फायरिंग के वायरल वीडियो मामले में बेरमो पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने वायरल वीडियो को आधार बनाते हुए मदन महतो, रिंकू खान, गौतम राम व मुद्रिका गिरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी ने हथियार जब्त करने की बात कही है. कहा कि किसी को भी दहशत फैलाने का अधिकार नहीं है. इस मामले में कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामले के आरोपी मदन महतो ने फायरिंग करने की बात से इन्कार कर दिया है. वायरल वीडियो को आधार बनाते हुए आजसू की ओर से भी मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है और कार्रवाई की मांग की गई है.
क्या है मामला
मामला डुमरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के बाद का है. पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा में उपचुनाव हुआ, जिसमें पूर्व मंत्री की पत्नी बेबी देवी को आइएनडीआइए प्रत्याशी बनाया गया था, जिसमें उनकी जीत हुई थी. इसके बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला, इसी दौरान फुसरो के पुराना वीडियो ऑफिस के समीप फायरिंग की गई. घटना 8 सितंबर शाम 6:00 बजे की है. बावजूद बेरमो पुलिस को मामला दर्ज करने में 8 दिन लग गए. बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया की मामला अनुसंधान में है, अनुसंधान के बाद हथियार भी जब्त किया जा सकता है.