जामताड़ा : स्थानीय झामुमो नेत्री सह पूर्व विधायक स्व. विष्णु प्रसाद भैया की पत्नी चमेली देवी ने जामताड़ा थाना में लिखित शिकायत देकर सारठ विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह पर प्राथमिक दर्ज करवाई है. शुक्रवार देर शाम को चमेली देवी जामताड़ा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत देते हुए रणधीर सिंह पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने और धमकी देने का आरोप लगाया है.
चमेली देवी ने आवेदन में कहा है कि बीते 5 नवंबर को सारठ विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के प्रचार प्रसार से लौटने के बाद रात में राम प्रसाद मंडल नामक व्यक्ति के मोबाइल से फोन आया और उन्होंने कहा कि विधायक रणधीर सिंह आपसे बात करेंगे. चमेली देवी ने बताया कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि दो बार विधायक और मंत्री रहे रणधीर सिंह की भाषा एक महिला की प्रति इतना अभद्र हो सकती है. उन्होंने कहा कि रणधीर सिंह ने न सिर्फ सारठ क्षेत्र में चुनाव प्रचार नहीं करने की धमकी दी, बल्कि ऐसे-ऐसे अपशब्द का प्रयोग किया, जो मैं कैमरे के सामने बता नहीं सकती. शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान फफक कर रोती हुईं चमेली देवी ने कहा कि आज भले ही मेरे पति और बेटे साथ नहीं है, पर रणधीर सिंह को पता होना चाहिए कि जामताड़ा जिले में ही नहीं, बल्कि झारखंड में हजारों मेरे बेटे हैं, जो मेरे लिए हमेशा खड़े रहते हैं और कुछ भी करने के लिए तत्पर रहते हैं.
चमेली देवी ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि रणधीर सिंह एक दबंग टाइप के विधायक है और उनकी इस धमकी से मेरा पूरा परिवार भयभीत है. यहां पर मैं अकेली महिला हूं और उनके वार्तालाप के बाद हमेशा जान माल के क्षति होने की आशंका सताती है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी प्रशासन इस पर उचित पहल करे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.