पलामू : प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल ने आईटीआई की जमीन पर अतिक्रमण मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण किसी कीमत पर नहीं होनी चाहिए. सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.

आयुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर अंचल अधिकारी को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है. वहीं, आईटीआई के प्राचार्य से भी भूमि संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है.

उन्होंने कहा कि पक्ष रखने का अंतिम मौका दें. साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में भूमि पर अवैध अतिक्रमण मानते हुए खाली करायें. आयुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को कर्मचारी, सीआई आदि संबंधित पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है.

 

Share.
Exit mobile version