सिमडेगा । जिले में दसवीं कक्षा की एक छात्रा को रास्ते से अपहरण कर लिया गया है. सदर थाना क्षेत्र के खिचड़ी निवासी सुकरा नायक की बेटी रेखा कुमारी, जो ऊर्सलाइन कान्वेंट सिमडेगा में दसवीं कक्षा की छात्रा है। वह शुक्रवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए आरके कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान पूर्णा पानी के पास से बाइक से आए अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। रेखा ट्यूशन से हीं स्कूल चले जाया करती थी। जहां से वह शाम 4:00 बजे अपने घर लौटती थी। इसलिए उसके घर वालों को शाम तक घटना की भनक नहीं लगी। स्कूल से जब वह अपने घर नहीं लौटी तब उसके घर वालों ने उसकी तलाश करनी शुरू की तब उन्हें पता चला कि वह ट्यूशन भी नहीं पहुंची थी।
इसके बाद उन्होंने स्कूल में भी पता लगाया लेकिन स्कूल में भी रेखा अनुपस्थित रही थी। जब घर वालों ने रास्ते में खोजबीन शुरू की तब पूर्णा पानी के पास उसका साइकिल पड़ा हुआ देखा। वहां पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि बाइक पर आए कुछ लोगों ने लड़की को जबरदस्ती अपने साथ बैठा कर ले गए. तब रेखा के घर वाले आज सुबह सदर थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी देते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू कर दी है।