Joharlive Team

हजारीबाग। हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार और उनकी पत्नी पर घर में काम करने वाली नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट करने के मामले मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में बड़कागांव थाना में नाबालिग के बयान के आधार पर मामला दर्ज हुआ है। नाबालिग ने अपने बयान में बीडीओ राकेश कुमार और उनकी पत्नी पर चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए मारपाटी करने और गर्म आयरन से जलाने की बात कही है। मालूम हो कि बीडीओ राकेश कुमार की पत्नी पर घर में काम करने वाली नाबालिग किशोरी पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगे थे। नाबालिग को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके शरीर को कई स्थानों पर गर्म आयरन से दागा गया था। जिसके निशान अब भी उसके शरीर पर बने हुए हैं। छाती पर आयरन से दागा गया है। वहीं, चेहरे को नोंचा गया है। चेहरे पर चोट के निशान और बाल भी जल गए हैं। मामला सामने आने के बाद मंगलवार की शाम चाइल्ड लाइन ने सबसे पहले संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और सदर थाना के जमादार कृष्णा रजक ने बयान दर्ज किया है।

परिजनों के मुताबिक घटना सात सितंबर है। बच्ची पर यह जुल्म महज 200 रुपये के लिए किया गया। घटना हजारीबाग बस स्टैंड के सामने बने अफसर कॉलोनी की है। अभी बच्ची की हालत चिताजनक बनी हुई है। वह बोल भी नही पा रही है।

परिजनों के पहले नाबालिग का छिपा कर इलाज कराया गया। बाद में तीन दिन पूर्व बड़कागांव चौक पर लावारिस छोड़ दिया गया। कुछ लोगों ने परिजनों को सूचना दी। वहां से परिजन घर ले गए। जब हालत बिगड गई तो परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। पिता ने बताया कि बीडीओ ने किसी को न बताने की शर्त पर एक लाख रुपये भी बतौर मदद दिए हैं। हालांकि, बड़कागांव के बीडीओ राकेश कुमार ने सभी आरोपों से इनकार किया है। बताया कि साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। वही सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि फर्द बयान हुआ है। पुलिस एफआइआर दर्ज करेगी।

Share.
Exit mobile version