रांची : हजारीबाग के कटकमसांडी में 4 गाड़ियों को आग के हवाले करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सिमन्त साव उर्फ सिमन्त कुमार बताया गया हैं. इसके पास से एक जंगल बूट, एक उग्रवादी वर्दी और एक देसी कट्टा बरामद किया गया हैं. बता दें कि कटकमसांडी में रेलवे निर्माण में लगे तीन हाईवा, एक रोलर और एक टैंकर में आग लगा दी गई थी.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में नक्सलियों का तांडव, रेल निर्माण में लगे 4 वाहनों को फूंका
ये जानकारी हज़ारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने दी. 11 अक्टूबर की रात में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर में रेलवे ट्रेक निर्माण कार्य में लगे रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कम्पनी के साईट पर करीब 12-15 अज्ञात अपराधी, जिसमें से कुछ वर्दी में थे, आकर वहां पर खड़े तीन हाईवा, एक रोलर और एक टैंकर में आग लगा दिया था. साथ ही वहां उपस्थित कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लेवी लेने के उद्देश्य से धमकाया था. इसके अलावा कर्मचारियों का मोबाइल भी लूट लिया गया था. इस संबंध में थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. मामले का खुलासा करने के लिए डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में इस कांड में सूत्रधार अभियुक्त के रूप में सिमन्त साव को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिमन्त साव बुलबुल नदी के पास जंगल में देखा गया है. एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुलबुल नदी के पास जंगल से सिमन्त साव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सिमन्त साव ने मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. साथ ही बताया कि घटना के समय प्रयुक्त हुआ वर्दी, बुट छुपाने जा रहा था. तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ. इस संबंध में उसने बताया कि इसी देशी कट्टा का भय दिखाकर हमलोग लेवी के लिए धमकाने का काम करते है. इनके विरुद्ध अलग से कांड दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. इस कांड में अभी तक एक गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलीस छापेमारी कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें : जैप-1 में शारदीय नवरात्र की पूजा क्यों है महिलाओं के लिए खास, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.