जमशेदपुर: यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से शनिवार को लोयला स्कूल के सहयोग से कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला पंख 2023 के पहले संस्करण का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डीबीएमएस कदमा, शेन इंटरनेशनल स्कूल मानगो, लोयोला स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, बाल ज्ञानपीठ और केरला पब्लिक स्कूल मानगो सहित जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों के 700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया.

कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्र के वक्ताओं ने भाग लिया

कार्यशाला में उद्योगों के वक्ताओं ने विभिन्न पेशा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इन पेशे की चुनौतियों को भी बताया. कार्यशाला में वास्तुकार नलिन गोयल, स्वच्छता पुकारे फाउंडेशन के गौरव आनंद, अधिवक्ता हर्ष कुमार पांडे, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदिति मुरारका, मेरीन इंजीनियर सिद्धार्थ मिश्रा, दिव्यांग बच्चों की शिक्षिका लीना आडेसरा, ध्रुबतारा फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनिल कुमार, विंग कमांडर अनुपम कथूरिया और माइक्रोसॉफ्ट में प्रिंसिपल एप्लाइड साइंटिस्ट प्रतीक जवानपुरिया ने भाग लिया और अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी दी. छात्रों को इन पेशेवरों से व्यक्तिगत रूप से मिलने का अवसर भी मिला. विद्यार्थियों ने इनसे करियर के भविष्य और लक्ष्यों को प्राप्त करने के तरीकों के बारे में जाना. यह आयोजन इन स्कूलों के छात्रों के लिए वास्तव में एक काफी लाभदायक रहा.

यंग इंडियंस के प्रोजेक्ट थालिर के तहत आयोजन

यंग इंडियंस जमशेदपुर ने प्रोजेक्ट थालिर (अर्थात् एक उभरता हुआ पत्ता) के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं और छात्रों के विकास के लिए स्कूलों के साथ लगातार काम करते हैं. थालिर टीम के राहुल भगत, ऋषि अरोड़ा और बिजल मेथा के नेतृत्व में लर्निंग टीम श्रद्धा अग्रवाल, आरुष सब्बरवाल, सुमित अग्रवाल और चैप्टर चेयर प्रतीक अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस आयोजन को संभव बनाने वाले यंग इंडियंस के सदस्यों में विवेक देबुका, रोहित केडिया, श्रुति झुनझुनवाला, अक्षय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सागर चानाना, रिया अग्रवाल, विशाल गांधी और अभिषेक गुप्ता, दिव्या तनेजा और पुलकित झुनझुनवाला का योगदान रहा.

ये भी पढ़ें:छठ महापर्व को लेकर डीसी की बैठक, प्रसाद में रागी ठेकूवा को शामिल करने पर जोर

Share.
Exit mobile version