रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की अंतिम यात्रा मांडर के मिशन अस्पताल से रांची के पुरुलिया रोड के लिए निकल चुकी है. यह अंतिम यात्रा काफी भव्य होगी. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की गयी है. इस पूरी अंतिम यात्रा के दौरान कुल 33 किमी की मानव श्रृंखला बनायी गयी है. वहीं, अंतिम यात्रा की अगुवाई 500 से अधिक बाइक और कार करेंगे. किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए मांडर में वनवे रूट किया गया है.
11 पदाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति
कार्डिनल के अंतिम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न चौक-चौराहों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम के शांतिपूर्ण समाप्ति तक रहेगी. ताकि, विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनी रहे.
अंतिम दर्शन के लिए संत मैरी कैथेड्रल में रखा जायेगा
कान्टेंट लिवेंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक फादर जार्ज के अनुसार तय कार्यक्रम के अनुसार अंतिम यात्रा मांडर से होते हुए विभन्न जगहों से होते हुए एक बजे कटहल मोड़, दो बजे सुजाता चौक और लगभग 3 बजे पुरुलिया रोड पहुंचेगी. जहां कार्डिनल के पार्थिव शरीर को संत मैरी कैथेड्रल पुरुलिया रोड में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा.
इसे भी पढ़ें: शोपियां में लश्कर के दो आतंकी ढेर, देर रात से चल रही थी मुठभेड़