लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के मेराल गांव के पास सिंगरौली से हजारीबाग जा रही कार लातेहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान रितिक कुमार और लवनाथ सिंह के रूप में हुई है. मृतक रितिक कुमार चतरा जिले का और लवनाथ सिंह हजारीबाग जिले के बरकट्ठा का रहने वाला है. दोनों मध्यप्रदेश के सिंगरौली से हजारीबाग जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक लवनाथ सिंह मध्यप्रदेश के सिंगरौली कोलियरी में काम करते थे. वह सिंगरौली से कार से ही हजारीबाग जा रहे थे.
यह भी आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर की आंख लगने के कारण यह दुर्घटना हुई. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कार पहले एक पेड़ से टकराई. उसके बाद सड़क से उतरकर नीचे चली गई. जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई. गौरतलब है कि लातेहार जिले में उस रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होती ही रहती है.